Sitapur : स्टाम्प चोरी पर डीएम का शिकंजा, बिक्री विलेखों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

Sitapur : जिले में स्टाम्प चोरी की शिकायतों पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सख्ती दिखाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले पर डीएम की सीधी निगाह है और उन्होंने स्टाम्प शुल्क की चोरी को गंभीर अपराध बताते हुए राजस्व से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

बिक्री विलेखों का स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने आज तहसील महोली के गाँव केनपुर और तहसील सदर के हरदोई रोड स्थित त्रिवेणी मार्केट से संबंधित विक्रय विलेखों (Sale Deeds) का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए.आई.जी. स्टाम्प जगदम्बा शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम के कड़े निर्देश
वसूली में सख्ती

पंजीकरण के समय निर्धारित स्टाम्प शुल्क की वसूली सुनिश्चित की जाए और सभी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन हो।

लक्ष्य की प्राप्ति

लक्ष्य के अनुरूप स्टाम्प एवं पंजीकरण शुल्क राजस्व प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।

अपवंचन पर कार्रवाई

स्टाम्प शुल्क अपवंचन (चोरी) के मामलों में जांचोपरांत तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

वादों का निस्तारण

स्टाम्प से संबंधित सभी लंबित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि राजस्व प्राप्ति में कोई बाधा न आए। डीएम की यह सख्त कार्यशैली दर्शाती है कि वह राजस्व वसूली और पारदर्शिता के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें