सीतापुर : डीएम व एसपी पहुंचे कोषागार, देखी डबल लॉक की व्यवस्थाएं

‎सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 दृष्टिगत रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक का पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और परीक्षा सामग्री का प्रेषण कार्य का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यों को पूरी सुचिता के साथ सुनिश्चित किया जाये।

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने महर्षि विद्या मंदिर नैपालापुर सीतापुर, सुमित्रा मॉर्डन स्कूल नैपालापुर सीतापुर एवं आरएमपी इंटर कालेज सीतापुर का निरीक्षण कर छात्रों के प्रवेश, बायोमैट्रिक स्कैनिंग, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आस पास शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रवेश के समय गहन जांच तथा प्रवेश हेतु निर्धारित समय का कड़ाई से पालन करने हेतु भी निर्देशित किया।

‎इस दौरान सम्बंधित केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सम्बंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Noida Accident : सड़क पर रॉन्ग साइड चल रही BMW कार ने स्कूटी सवार तीन को मारी टक्कर, बच्ची की मौत, दो घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल