
सीतापुर। आज 06 सितंबर 25 को UPSSSC-PET परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोतवाली नगर अंतर्गत परीक्षा केंद्रो- दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रो पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आपको बताते चले कि जिले में दो दिनों तक प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शुरू हो चुकी है जिसके तहत आज पहला दिन था। जिसके तहत डीएम तथा एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दो दिनों तक दो दो पालियों में परीक्षा होनी है। जिसके लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी पहले से ही की है जिससे परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से चल रही है। 12 केंद्रों पर 21600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़े : Bihar : डायल-112 की टीम पर हमला, दबंगों ने पिस्टल और राइफल भी छीनी, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल













