Sitapur : प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

  • परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें अधिकारी-डीएम

Sitapur : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने राजकीय इण्टर कालेज, सीतापुर, उजागर लाल इण्टर कालेज सीतापुर, म्युनिसिपल इण्टर कालेज सीतापुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कालेज परिसर, परीक्षा कक्षों, सी0सी0टी0वी0 नियंत्रण कक्ष आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिये आवश्यक प्रबंध किये जायें। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित सीमा के अन्दर स्थित फोटोकापी की दुकानें बन्द रखी जायें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले एवं जनपद से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन में कोई असुविधा हो, इसके लिये समुचित प्रबंध किये जायें। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क एवं मेडिकल टीमों की तैनाती की जाये। हेल्पडेस्क पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की जाये। ड्यूटी में तैनात किये जाने वाले कक्ष निरीक्षकों का बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित कराया जाये। सभी संबंधित मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चले, इसके लिये समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सभी स्थलों पर समुचित पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें