सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रू0 से अधिक लागत (सड़कों को छोड़कर) की परियोजनाओं एवं सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर फीड की गयी समस्त परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की एक-एक करके समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये।
जिलाधिकारी ने सी0एन0डी0एस0 द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास तरीनपुर में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जो भी कार्य शेष बचे हैं उनको ससमय पूर्ण कराया जाये। राजकीय निर्माण निगम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यों की जानकारी लेते हुये कहा कि जो भी कार्य कराये जायें, उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
उन्होंने नैमिषारण्य चक्रतीर्थ के कारीडोर एवं धृुव तालाब के कार्यों की जानकारी लेते हुये तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित का निर्देशित किया कि तालाब का सौन्दर्यीकरण जल्द से जल्द कराया जाये। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य में दोनों घाटों को जोड़ने के प्रोजेक्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। नगर पालिका बिसवां में जो भी कार्य चल रहे है उन्हें पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
पेयजल ग्रामीण में चल रहे समस्त कार्यों की जानकारी करते हुये कहा कि जो कार्य लम्बित हैं उन्हें पूर्ण करा लिया जाये और सभी कार्यों की जांच हेतु एक टीम बना ली जाये, जो नियमित रूप से कार्यों की जांच समय-समय करती रहे। पेयजल नगरीय के कार्यों की जानकारी करते हुये जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि पाईप लाइन बिछाने के बाद जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी थीं,
उन्हें ठीक कराते हुये पहले जैसी स्थिति में लाया जाये ताकि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने नैमिषारण्य में बनाये जा रहे हैलीपैड के लम्बित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसे जल्द ही पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा में कराये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति जानी एवं संबंधित को निर्देश दिये कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये,
कहीं पर भी पीली ईंट का प्रयोग न किया जाये। सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुये एक रिपोर्ट तैयार कर लें और रिपोर्ट में दर्शाया जाये कि कहां पर कौन सी कमी पायी गयी है। कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको को निर्देश दिये कि जो भी छोटे-छोटे कार्य है उनको समयान्तर्गत पूर्ण करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।