सीतापुर : डीएम ने परीक्षा व्यवस्थापकों को दी सख्त हिदायत, कहा– लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

सीतापुर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 को सुचारू, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 आगामी 06 व 07 सितम्बर, 2025 को प्रत्येक दिन दो पालियों में (कुल चार पालियों में) जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जनपद में कुल 21,600 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा संबंधी बुकलेट में दिए गए दिशा-निर्देशों एवं परीक्षा प्रक्रिया का भली-भांति अध्ययन करें तथा निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले सभी कक्ष निरीक्षकों का बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित कराया जाए।

डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की नियमानुसार जांच की जाए। परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

प्रशिक्षण के दौरान सभी को संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें