
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ब्लॉक एरिया के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। स्थापना में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों की सेवापुस्तिका का अवलोकन किया तथा उनके इन्क्रीमेंट, ए0सी0पी0 एवं जी0पी0एफ0 का भी अवलोकन किया। स्थापना में रखे दस्तावेजों में अंकित विवरण का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी करते हुये पूछा कि पिछले वर्ष कितने आवास अभी अवशेष हैं, अवशेष आवासों को नियमानुसार पूर्ण करा दिया जाये। मनरेगा से संबंधित फाइलों का अवलोकन करते हुये मास्टररोल की फीडिंग एवं भुगतान की स्थिति की भी जानकारी ली। पंचायत सहायक को दिये गये मानदेय के रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने हैण्डपम्प रिबोर, विद्यालय कायाकल्प आदि के रजिस्टरों में अंकित विवरण का भी अवलोकन किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सुशासन सप्ताह दिनांक-19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 प्रशासन गांव की ओर के तहत ग्राम पंचायत नरवाहनपुर विकास खण्ड एलिया में जनचैपाल लगायी। जिलाधिकारी ने चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ब्लॉक व जिले स्तर पर न दौड़ना पड़े, इसके लिये प्रशासन स्वयं चलकर गांव तक आया है। आप लोग अपनी समस्याओं को अवगत करायें, जिससे आपकी समस्याओं का समाधान ससमय किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण धरातल पर कराना सुनिश्चित करें।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी, जिसमें 60 वर्ष पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, परिवारिक पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जानकारी देते हुये कहा कि दिव्यांग लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाये जायेंगे। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि जो भी योजनाओं की जानकारी चाहिये, वह पंचायत सहायक के पास उपलब्ध हैं, वहां से सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं एवं ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गांव में जो अवैध कब्जे हैं उनको खाली कराया जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी महोली को निर्देश दिये कि जांच कराते हुये अवैध कब्जे खाली कराये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत एक साल में हर घर में पाईप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि सभी लोग स्वरोजगार सेे जुड़े और अपनी आमदनी को बढ़ायें तथा जो समस्या आ रही है उसको मेरे व मुख्य विकास अधिकारी के फोन नम्बर एवं वाट्सअप के माध्यम से भी अवगत करा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपजिलाधिकारी महोली पूनम भास्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, डी0सी0 मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।