Sitapur : ओडीओपी योजना के सेंटर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

  • जिलाधिकारी के निरीक्षण की तहसील प्रशासन को भी नहीं लगी भनक
  • ओडीओपी की समिति का करेंगे गठन: डीएम

Biswan, Sitapur : ओडीओपी योजना “एक जिला एक उद्योग” के तहत बिसवां क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर माफी में बने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण की तहसील प्रशासन को भी सूचना नहीं थी।

मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी राजा गणपति आर नें बिसवां बुनकर वेलफेयर सोसाइटी भगवानपुर माफी में बने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि ओडीओपी योजना ” एक जिला एक उद्योग” के तहत बुनकर मजदूर इस सेंटर पर काम करते हैं। सीतापुर जनपद में एक जिला एक उद्योग योजना के तहत दरी बनाने का उद्योग किया जाता है।

जिलाधिकारी ने इस सेंटर में बने डिस्पले सेंटर, सैंपलिंग सेंटर, डिजाइनिंग सेंटर, प्रोसेसिंग सेंटर, स्टॉक रूप आदि निरीक्षण किया तथा बुनकरों से बातचीत की। इसके उपरांत उन्होंने कहाकि ओडीओपी की समिति का गठन करेंगे, बायर सेलर मीट करवाएंगे उन्होंने दरी की डिजाइनों को देखा और बुनकरों की तारीफ की।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष रफीक अंसारी, सचिव हयात कौसर, जिला उद्योग अधिकारी संजय सिंह, शुभम, शाहनवाज, अनीश खान, एखलाख अहमद, मोहम्मद रजा, प्रधान प्रतिनिधि महताब आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें