
Sitapur : कोतवाली देहात में जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण हेतु आज 25 अक्टूबर 2025 को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना कोतवाली देहात पहुंचकर स्वयं जनसुनवाई की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद और पुलिस संबंधी मामले सामने आए।
त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश
जनता की समस्याएँ सुनने के बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित, न्यायोचित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
विशेष रूप से राजस्व और पुलिस से संबंधित संयुक्त मामलों में दोनों विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर समस्या का समाधान करें, ताकि फरियादियों को बार-बार मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। अधिकारियों ने जोर दिया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन










