सीतापुर : जिला पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंपों का किया औचक निरीक्षण, नहीं मिले जागरूकता बैनर

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के क्रम में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के क्रम में पूरे जिला सीतापुर के पेट्रोल पंपों पर लगातार निरीक्षण अभियान किया जा रहा है। इसके तहत बीते तीन दिनों में जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ परिवहन विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान पेट्रोल पंपों पर मिलने वाले बिना हेलमेट के वाहनों का चालान भी किया गया। अनेकों पेट्रोल पंपों पर जागरूकता बैनर नहीं पाए गए। साथ ही कई स्थानों पर यह भी देखा गया कि बाइक सवार बिना हेलमेट के आ रहे हैं और पेट्रोल पंप के कर्मचारी उन्हें पेट्रोल दे रहे हैं। इसको लेकर कई समाचार पत्रों ने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई। जिसको संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप व्यवसायियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा था तथा जहां-जहां जागरूकता बैनर नहीं पाए गए हैं वहां नोटिस जारी की जा रही है सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है शीघ्र ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें