
- योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी चेतावनी
Sitapur : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को सीएम डैशबोर्ड पर विकास खंडों में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द सुधार के निर्देश दिए।
धीमी प्रगति पर नाराजगी
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बेहटा, हरगांव, सकरन, रामपुरमथुरा, मछरेहटा और गोंदलामऊ ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। उन्होंने इन खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) से कहा कि अगर प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने फैमिली आईडी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने दिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के मामलों में अत्यधिक देरी पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पिसावां से जवाब-तलब किया। उन्होंने हरगांव के बीईओ को भी कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। जन्म प्रमाण पत्ररू जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने पिसावां, गोंदलामऊ, परसेंडी, और रामपुरमथुरा के खंड विकास अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत मामलों को निपटाने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।











