
- कलेक्ट्रेट में बनने वाले तीन न्यायालयों का जिलाधिकारी ने किया भूमि पूजन
- कलेक्ट्रेट परिसर में जर्जर भवन को हटाकर नव निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ
- सीतापुर में नए प्रशासनिक भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास
सीतापुर। कलेक्ट्रेट परिसर में पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नए आधुनिक और सुसज्जित प्रशासनिक भवन के निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज भूमि पूजन और शिलान्यास कर इस महत्वपूर्ण परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया।
नई भवन की विशेषताएँ एवं सुविधाएँ
यह नवीन भवन तीन न्यायालयों-अपर जिलाधिकारी (वित्त), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) तथा नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालयों के कार्यालयों के लिये अत्याधुनिक एवं व्यवस्थित कक्ष प्रदान करेगा। भवन में दस्तावेज़ों एवं फाइलों के सुरक्षित एवं पर्याप्त स्थान की व्यवस्था होगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे न केवल न्यायिक व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी, बल्कि नागरिकों को भी त्वरित एवं प्रभावी सेवाएँ प्राप्त होंगी।

प्रशासनिक पहल एवं रचनात्मक दृष्टिकोण
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस निर्माण से न्यायिक व्यवस्था और कार्यालय संचालन में सुव्यवस्था आएगी। आधुनिक अधोसंरचना से अधिकारियों को बेहतर कार्यपरिसर उपलब्ध होंगे, जिससे जनता को अधिक प्रभावी सेवाएँ मिल सकेंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।