
- प्रथम पड़ाव कोरौना में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Gondlamau, Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने 84 कोसी परिक्रमा मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रथम पड़ाव कोरौना पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा मार्ग, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यज्ञ वाराह कूप तक पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह बने गड्ढों की मरम्मत कराने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को परिक्रमा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अहिल्या तालाब का भी अवलोकन किया। उन्होंने इसके सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही। जिलाधिकारी ने बताया कि अहिल्या तालाब धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है, जिसके विकास से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर 84 कोसी परिक्रमा मेला समिति के अध्यक्ष महंत नारायण दास, महासचिव महंत संतोष दास खाकी तथा स्वामी विमलानंद सरस्वती भी उपस्थित रहे। समिति पदाधिकारियों ने मेला संचालन, श्रद्धालुओं की सुविधा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे, जिन्हें जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर ली जाएं। इसका उद्देश्य 84 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है।












