सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वी0एच0एन0डी0 के सत्र को और बढ़ाया जाये तथा ई-कवच की फीडिंग मौके पर ही जाकर की जाये। जिन ब्लाकों पर फीडिंग जीरो है उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी से निर्माणाधीन भवनों, कायाकल्प, विद्युत आदि की भी जानकारी लेते हुये सभी कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग से बकाया बिल की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि गौशलाओं में झटपट पोर्टल के माध्यम से जो भी आवेदन प्राप्त हुये है उनका कम से कम स्टीमेट बनाकर गौशालाओं में विद्युत का कनेक्शन करा दिया जाये। लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क मार्गो पर कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि जो भी कार्य प्रस्तावित हो चुके है उन पर कार्य प्रारंभ करा दिया तथा सभी सड़कों को मानक के अनुरूप गढ्डामुक्त किया जाये, जिसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की उपस्थित की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जिन शिक्षकों पर कार्यवाही की जाये, उनकी सेवापुस्तिका पर अवश्य नोट कर दिया जाये।
उन्होंने कहा कि हर शनिवार को शिक्षकों के साथ एक बैठक अवश्य की जाये तथा बच्चों व अभिभावकों के आधार प्रमाणीकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये ताकि आने वाली शीतकालीन मौसम के लिये अभी से स्वेटर खरीदनें के लिये प्रेरित हो सकें तथा कायाकल्प हुये स्कूलों की सूची तैयार कर ली जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आर0बी0एस0के0 टीम के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा आर0बी0एस0के0 की टीम के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में सुधार किया जाये। कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।