Sitapur : जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की अर्जियाँ सुनी

  • अफसरों को दिए सख्त निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जिलाधिकारी का कड़ा रुख

Sidhauli, Sitapur : सोमवार 05 जनवरी को सीतापुर जनपद की सभी सात तहसीलों में जनता की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लक्ष्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सिधौली तहसील में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सिधौली मनीष रावत, जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की।

शिकायतकर्ताओं की अर्जियों को ध्यानपूर्वक सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जनता की समस्याओं को समय सीमा के भीतर और पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं से जुड़े प्रकरणों को तेजी से निपटाया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति समय पर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के तीव्र निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर पहुँचकर शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। सिधौली में उपजिलाधिकारी राखी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सात तहसीलों में समस्याओं का अंबार, मौके पर निस्तारण की धीमी रफ्तार

जनपद की सात तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का भारी अंबार देखने को मिला, हालांकि मौके पर निस्तारण की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही। तहसील सिधौली में कुल 263 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से केवल 11 का निस्तारण तत्काल किया गया। तहसील सिधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 263 शिकायतों में से 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बिसवां में प्राप्त 28 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 39 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सदर में प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 35 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 14 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील लहरपुर में प्राप्त 38 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। शेष बची हुई शिकायतों को पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। यह दिखाता है कि प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लिया है, लेकिन लंबित अर्जियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना अभी भी एक बड़ी चुनौती है।

जिलाधिकारी ने अटरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण

सिधौली-सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को ब्लॉक सिधौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अटरिया में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष का अवलोकन किया, जहां सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध पाई गई। जिलाधिकारी ने लेबर रूम रजिस्टर की भी जांच की।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराए जाएं और लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि रात्रि में स्टाफ के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही एएनएम और स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीन और अन्य महत्वपूर्ण दवाओं के सुरक्षित भंडारण के लिए फ्रिज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और निर्देशित किया कि कहीं भी गंदगी न दिखाई दे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनाए रखी जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें