Sitapur : जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मानपुर की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

Sitapur : जिलाधिकारी (DM) डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मानपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासीय व्यवस्थाओं, शिक्षण कार्य, कंप्यूटर प्रशिक्षण, छात्राओं के भोजन की गुणवत्ता, परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा संबंधी सभी गतिविधियों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

​छात्राओं के कंप्यूटर कौशल की सराहना

​जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया और छात्राओं से सीधी बातचीत की। उन्होंने छात्राओं से कंप्यूटर चलाने के बारे में जानकारी ली और उनसे स्वयं कंप्यूटर पर टाइपिंग भी करवाई। छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखकर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने और मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

​सुरक्षा और गुणवत्ता पर ज़ोर

​डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में प्रवेश और निकास के स्थानों पर CCTV कैमरे हर समय चालू (संचालित) अवस्था में रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि ​मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराया जाए।

​बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधियों और टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से भी शिक्षण कार्य कराया जाए।

उपस्थिति और भोजन मानकों की जाँच

​जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका (रजिस्टर) का गहनता से अवलोकन किया और छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ​भोजन की गुणवत्ता की जाँच के लिए उन्होंने स्वयं रसोईघर (किचेन) का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि ​निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए।

भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने पिछली निरीक्षण पंजिकाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित समयांतराल पर निरीक्षण सुनिश्चित करने और पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित रूप से चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा। इस निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें