
- व्यवस्थाओं में पाई कमी, लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ राजागणपति ने आज विकास खंड परसेंडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदौरा का अचानक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस औचक निरीक्षण के दौरान, उन्हें खासकर मिड-डे-मिल व्यवस्था और शिक्षण कार्यों में कई खामियाँ मिलीं, जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की।
रसोई और मिड-डे-मिल में निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले रसोई घर का मुआयना किया और मिड-डे-मिल में दिए जाने वाले मेन्यू की जानकारी ली। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि रसोई घर में काम करने वाले रसोइए निर्धारित यूनिफॉर्म में ही काम करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मिड-डे-मिल के लिए भोजन सामग्री का स्टॉक पूरे महीने भर का रखा जाए। चावल और दाल की गुणवत्ता की जाँच करते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि चावल की गुणवत्ता सुधारी जाए और रसोई घर में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही भोजन बनाया जाए।
शिक्षण कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2, 5 और 6 में जाकर बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों को अपनी दैनिक दिनचर्या में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कक्षाओं के रजिस्टरों का अवलोकन करते समय, जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्यों में लापरवाही और रजिस्टर अद्यतन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह को शिक्षण कार्यों में लापरवाही और रजिस्टर अद्यतन न होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, प्रधानाध्यापक पुष्पा रानी, शिक्षक दीप प्रकाश अग्रवाल, और शिक्षिका अर्पणा को शिक्षण कार्यों में लापरवाही और रजिस्टर अद्यतन न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
परिसर की सफाई और ड्रेस कोड के निर्देश
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को कड़े निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और सभी शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में ही शिक्षण कार्य करें। इसके अलावा, उन्होंने कक्षा कक्षों में बच्चों के लिए पढ़ने वाले प्रेरणादायक बैनर लगवाने के लिए भी कहा।
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया और ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए और कार्य मानकों के अनुसार ही कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












