सीतापुर : डिस्ट्रिक्ट जज ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों से की वार्ता, जानी समस्याएं

  • बैरक समेत पाकशाला का किया निरीक्षण

सीतापुर । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कारागार सीतापुर का त्रैमासिक (ज्वाइन्ट) निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 प्रवीण रंजन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला कारागार सीतापुर में जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह सहित अन्य जेल अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना, द्वारा जिला कारागार सीतापुर मे महिला बैरक, किशोर बैरक सहित अन्य बैरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान किसी भी बन्दी द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा दिये जाने की प्रार्थना/आग्रह नही किया गया और न ही कोई अन्य समस्या बन्दियों द्वारा बताई गयी। जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल तथा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्था दुरूस्त पाई गयी। जनपद न्यायाधीश द्वारा ऐसे विचाराधीन बन्दियों से भी वार्ता की गयी जो आधे से अधिक सजा को भुगत चुके है।

अतः अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी जो धारा-436ए सी.आर.पी.सी. का लाभ पाने के योग्य है, उनकी सूची प्रत्येक सप्ताह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेंगें। सुकन्या शांता बनाम भारत संघ एवं अन्य में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कोई जातीय आधार पर भेद-भाव से सम्बन्धित मामला संज्ञान में नही आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई