Sitapur : सिगरेट उधार मांगने पर विवाद, बेटे पर जानलेवा हमला

  • ​पहले पिता को पीटा, फिर बेटे को जातिसूचक शब्द कहे; विरोध करने पर धारदार हथियार से किया वार
  • ​पीड़ित पक्ष का आरोप: पैंतेपुर चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया

Sitapur : महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर गाँव में सिगरेट उधार न देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद रविवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गया। पहली घटना के बाद चौकी पुलिस पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने बताया कि रविवार शाम को रामगुलाम के बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है।

​उधार न देने पर पिता की पिटाई

​पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, याकूबपुर निवासी रामगुलाम पैंतेपुर स्थित अजीत की किराना दुकान पर काम करते हैं। शनिवार को शुभम नामक युवक दुकान पर आया और उधार सिगरेट मांगी। जब रामगुलाम ने सिगरेट देने से मना किया, तो शुभम ने उनकी पिटाई कर दी।

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

​इस घटना के बाद रामगुलाम ने तुरंत पैंतेपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। हालाँकि, रामगुलाम का आरोप है कि चौकी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण रविवार को स्थिति और बिगड़ गई।

बेटे पर जानलेवा हमला

​रविवार शाम को रामगुलाम का बेटा महेंद्र रावत लखनऊ से घर लौट रहा था और दुकान के पास पहुँचा। इसी दौरान, शुभम ने महेंद्र रावत को जातिसूचक शब्द कहे। जब महेंद्र ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया। ​शुभम अपने भाई के साथ आया और महेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान, शुभम और उसके भाई ने महेंद्र के गले पर धारदार हथियार (चाकू) से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल महेंद्र रावत को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें