सीतापुर : बस-बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

  • विशेष समुदाय के लोगों ने दलित को बुरी तरह से पीटा

महमूदाबाद, सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बस और बाइक की आपस में टक्कर होने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। समुदाय विशेष के लोगो ने दलित युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसकी बाइक को भी तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर पर तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड इमलिया के मोहल्ला तिलकापुर निवासी राज बहादुर पुत्र प्रकाश रावत गुरूवार की देर शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था। तकिया के पास प्राइवेट बस की बाइक से टक्कर हो गई। जिसके बाद बस मालिक अमीर हसन पुत्र इस्तिहाक अली, रसूल पुत्र इस्तिहाक और समीर पुत्र रसूल व एक अज्ञात व्यक्ति ने रोककर राजबहादुर की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त लोगो ने राज बहादुर को बुरी तरह से पीटा, जातिसूचक गालियां दी और उसकी बाइक तोड़ दी। युवक की पिटाई की बात सुनते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुॅंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि युवक की बहन जूली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई