सीतापुर : निदेशक सूडा ने किया जिले का दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

सीतापुर। निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा), लखनऊ श्रीमती अपूर्वा दुबे का 5 मई को जनपद में यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों जैसे ई-उल-अजहा, विश्व पर्यावरण दिवस, और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में आवश्यक बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल में की। इस बैठक में जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी, डीपीएम (एसबीएम) नगरीय, परियोजना अधिकारी (डूडा), और अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निकायों के अंतर्गत साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, नाला सफाई आदि के मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के बाद, निदेशक ने नगर पालिका परिषद सीतापुर के महावीर पोखर और सरायन नदी के पास चयनित स्थान पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही, सरायन नदी की सफाई का निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान, मो0 कोट में स्थित एमआरएफ सेंटर का भी दौरा किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, मन्दिर के पास स्थित नाले का निरीक्षण करते हुए निदेश दिया गया कि यह नाला 10 जून, 2025 तक अंतिम बिंदु तक साफ कर दिया जाए।

नवीनतम, नगर पालिका परिषद सीतापुर में संचालित डीडीसीसी का निरीक्षण किया गया, जिसमें संचालन की समीक्षा की गई और शिकायतों की गुणवत्ता का आकलन किया गया। शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संवाद करके फीडबैक प्राप्त किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अंत में, खैराबाद में संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया, जहां गौवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया। गौशाला में संरक्षित गौवंशों को स्वस्थ एवं सेहतमंद देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई और सफाई एवं देखभाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : मेरठ : गौ तस्करों से भिड़ी भावनपुर पुलिस, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें