सीतापुर : सीएम और डीएम की कार्रवाई के बावजूद बेखौफ है भू-माफिया

  • खैराबाद में रेलवे लाइन के किनारे बनाई जा रही ग्रीन बेल्ट में दुकानें

सीतापुर। जिले के भू-माफियाओं पर ना तो मुख्यमंत्री की कार्रवाइयों का खौफ है और ना ही यहां के प्रशासन का। सीएम से लेकर डीएम तक भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाइयां करते आ रहे हैं लेकिन यहां के बेखौफ भू-माफिया लगातार सरकारी जमीनों को ही निशाना बनाते आ रहे है। अब ताजा मामला रेलवे लाइन केे पास का है। जहां पर दुकाानों का अवैध निर्माण कराया जा रहा है।

सीतापुर से लखनऊ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैराबाद रेलवे स्टेशन के पहले रेल पटरी और सड़क के मध्य अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। एक होटल और 10 दुकानों का निर्माण चल रहा है। यह जमीन महायोजना में ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित है। हाईवे पर बेरोकटोक हो रहे निर्माण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। विनियमित क्षेत्र की जमीनों पर किस कार्य के लिए निर्माण कराया जा सकता है।

इसका निर्धारण पहले से ही है। इसके लिए शासन और प्रशासन के अफसरों के हस्ताक्षर से महायोजना 2021 स्वीकृत की गई थी, जबकि महायोजना 2031 जारी होने संबंधी कार्रवाई शासन स्तर पर चल रही है। महायोजना में सार्वजनिक सुविधाओं, स्मॉल स्केल इंडस्ट्री, ग्रीन बेल्ट, कृषि कार्य संग अन्य कार्यों के लिए जमीनें आरक्षित की गई हैं।

संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कराए जाने से पूर्व नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र से नक्शा स्वीकृत कराना जरूरी है। इसके बाद भी विनियमित क्षेत्र में आरक्षित जमीनों पर कॉलोनी, मकान आदि का निर्माण अवैध ढंग से कराया जा रहा है। बीते साल नगर मजिस्ट्रेट, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र ने विनियमित क्षेत्र में मात्र दो कॉलोनी को वैध बताते हुए शेष निर्माण को अवैध बताया था। इसके बाद भी अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहा है।

सीतापुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर आरक्षित जमीनों पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। एक दो मंजिला होटल और 10 दुकानों का निर्माण चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि जहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उस स्थल को महायोजना में ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित किया गया है। निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन