Sitapur : बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला

  • सुनवाई के लिए बुलाए गए शिक्षक ने किया हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, होगा निलंबित

Sitapur : बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही कार्यालय में जानलेवा हमला हुआ। यह हमला महमूदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के एक अध्यापक ने किया। आरोपी अध्यापक पर अपने ही स्कूल के एक सहायक अध्यापक को प्रताड़ित करने का आरोप था, जिसकी शिकायत पर बीएसए ने उसे सुनवाई के लिए अपने कार्यालय बुलाया था।

बीएसए को बेल्ट से मारने का प्रयास
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़ित सहायक अध्यापक और आरोपी अध्यापक को आमने-सामने बैठाकर मामले की सुनवाई शुरू की। जब वहाँ मौजूद सभी लोग आरोपी अध्यापक को समझाने लगे, तो वह अचानक भड़क उठा। गुस्से में उसने अपनी बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।

वहाँ मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर हमलावर शिक्षक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की बात कही है। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों के बीच आपसी विवाद और उनके आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों ही इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें