Sitapur: कब्र खोदकर निकाला गया शव, 19 मई को हुई थी संदिग्ध मौत

Sitapur: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के पांचवे दिन जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में शव खुदवाया गया। शव खुदाई के दौरान वीडीओ ग्राफी करवाई गई। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न कर बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

रामपुर मथुरा के अलायपुर के बकरीदी पुत्र मजनू ने मुकदमा दर्ज कर बताया है कि आठ वर्ष पूर्व उनकी बेटी जाकिरुन बानो का निकाह महमूदाबाद के मोहम्मदपुर कदीम कि इसराईल पुत्र मेंहदी के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुरालीजनों बेटी को प्रताड़ित करनके साथ 19 मई की रात ससुरालीजनों द्वारा बेटी को बुरी तरह से मारपीटकर मौत के घाट उतार देने का आरोप मृतका के पिता ने लगाया था।

आरोप है कि मौत के कारणों का पता न चल सके इसलिए ससुरालीजनों ने मायके पक्ष के पहुंचने से पहले शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। मृतक के पिता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को शिकायतीपत्र देकर कब्र से शव खुदवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी।

जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार राकेश पाल, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, एसएसआई अरविंद कटियार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और कब्र से शव खुदवाकर बाहर निकलवाते हुए कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव खुदवाकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर