सीतापुर : मंदिर में पुजारी का संदिग्धावस्था में मिला शव

सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जसरथापुर गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर परिसर में स्थित आवास में पुजारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव जमीन पर पड़ा मिला। परिजन बाबा की पीटकर हत्या किए जाने के साथ आवास में मौजूद आवश्यक दस्तावेजों व मोबाइल गायब किये जाने का आरोप लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्यवाई न होने तक शव का पीएम कराने से इंकार करते रहे।

सीओ द्वारा समझाने के बाद भी परिजन उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। घटना की सूचना पाकर एडिशनल एसपी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा बूझाकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मृतक के भाई ने चार लोगों को नामजद करते हुये पुलिस को तहरीर दी।महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मल्लपुर गांव निवासी विजयदास (55) पुत्र लक्ष्मी नारायण जसरथापुर गांव के दक्षिण रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अपना आवास बनाकर उसी में अकेले रहकर मंदिर में पूजा पाठ का काम करते थे। वह आरटीआई के सक्रिय सदस्य होने के साथ सुभाष सेना से भी जुड़े थे। ग्रामीणों की माने तो बाबा आयुर्वेद पद्वति से लोगों का इलाज भी करते थे।

बुधवार की सुबह बाबा का शव उनके आवास के अंदर जमीन पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाबा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कहते हुए घटना का खुलासा न होने तक शव का पीएम करने से मना किया। परिजनों का आरोप है कि बाबा विजय दास के आवास से कुछ महत्वपूर्ण कागज व उनका मोबाइल मौके से गायब है।

मौके पर पहुंचे सीओ रवि शंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर क्राइम सुरेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा समझाएं जाने पर भी परिजन उच्चाधिकारियों को मौका पर बुलाने की मांग लगातार करते रहे। घंटों चले मानमनौव्वल के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने परिजनों को समझा बूझाकर शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजा। मृतक बाबा के भाई रामबरन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में अरविंद कुमार पुत्र मनोहर लाल, सुरेश चंद्र पुत्र बदलू, विनोद कुमार पुत्र अर्जुन व सतीश चंद्र पुत्र जगमोहन को नामजद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें