सीतापुर : एक सप्ताह से लापता युवती का शव नहर में मिला, हत्या का शक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक सप्ताह पहले गायब हुई युवती का शव आज मंगलवार को नहर में मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को लापता युवती का शव नगर में मिला। युवती 21 जनवरी को घर से निकली थी जो वापस नहीं लौटी थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती को बहला-फुसलाकर कोई भगा ले गया है। युवती के भाई ने गांव के ही नरेंद्र नाम के युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस एक सप्ताह से लापती युवती को तलाश रही थी।

आज मंगलवार को पुलिस ने युवती का शव नगर से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम पैनल गठित कर वीडियोग्राफी में किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें