भास्कर ब्यूरो
सीतापुर। चार दिनों से लापता एक ग्रामीण का शव मंगलवार को गेहूं के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
भटपुरवा गांव निवासी कांशीराम राठौर (48) चार दिन पूर्व सीतापुर जिला मुख्यालय दवा लेने गए थे। इसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार सुबह लखीमपुर मार्ग पर बडेलिया गांव के पास अशोक सिंह के गेहूं के खेत में उनका शव पड़ा मिला।
उनके भाई प्रमोद कुमार राठौर ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। चार दिन पूर्व सीतापुर दवा लेने गए थे। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि अधिक ठंड लगने से इनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नहर में उतराता मिला युवक का शव
नहर में मंगलवार को एक युवक का शव उतराता मिला। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। कमलेश (25) का शव शाम के समय शारदा सहायक खीरी ब्रांच से निकली बिसवां नहर में उतराता मिला। थानाध्यक्ष दिलीप चौबे ने बताया कि परिवार के अन्य लोग लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।