
सीतापुर। जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 19 वर्षीय दलित युवती की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई है। युवती का शव शुक्रवार सुबह तारनपुर गांव के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
परिजनों के अनुसार, गुरुवार देर रात युवती शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सुबह उसका शव गांव के पास झाड़ियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों से भी बातचीत की है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
यह भी पढ़े : पटना : AIIMS के डॉक्टरों की हड़ताल! ओपीडी-इमरजेंसी ठप, MLA चेतन आनंद के खिलाफ FIR की मांग