Sitapur : सच निकली दैनिक भास्कर की खबर, देवरिया का ‘डॉक्टर’ निकला जाली नोटों के काले कारोबार का मास्टरमाइंड

  • पुलिस की दबिश से हड़कंप, भारी मात्रा में नकली मुद्रा बरामद कर गिरोह की कमर तोड़ी
  • गुलजारशाह मेले में नकली नोट खपाते महिला समेत दो हुए थे गिरफ्तार
  • दिल्ली-लखनऊ तक फैले तार

Sitapur : जनपद के मेलों और बाजारों में नकली नोटों का जाल बिछाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दैनिक भास्कर द्वारा शनिवार/रविवार को प्रकाशित की गई खबर पुलिस का अंतराज्यीय गैंग पर प्रहार, मारा दूसरे राज्य में छापा नामक खबर का प्रकाशन किया गया था जो कि पुलिस द्वारा आज किए गए खुलासा पर पक्की मोहर लगाते हुए सच साबित हुई है। पूर्व में किए गए खुलासे कि पुलिस की टीमें गैर जनपद के लिए रवाना हो चुकी हैं और सरगना के करीब हैं, उस खबर पर आज मुहर लग गई। बिसवां पुलिस ने गुलजारशाह मेले की भीड़ का फायदा उठाकर जाली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक पुरुष और एक महिला को दबोच लिया है। इनके पास से 77,500 रुपये के नकली नोट और 5,000 रुपये की असली नकदी बरामद हुई है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुरकलां निवासी अमित भार्गव और इमलिया सुल्तानपुर निवासी श्रीमती सोनेश्वरी भार्गव के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में इन शातिरों ने जो खुलासा किया, उसने सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े कर दिए हैं। इस पूरे काले साम्राज्य का असली किंगपिन देवरिया का रहने वाला एक शख्स है, जो पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है। यह मास्टरमाइंड दिल्ली और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में बैठकर पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता है। पुलिस अब इस डॉक्टर की तलाश में है, जिसका जिक्र भास्कर ने अपनी पिछली रिपोर्ट में प्रमुखता से किया था।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने कुबूला कि वे काफी समय से भीड़भाड़ वाले मेलों और बाजारों को निशाना बनाकर नकली नोटों को असली के बीच मिलाकर खपाते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अब इस गिरोह की अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उन पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भास्कर इंपैक्ट

हमने पहले ही बताया था कि पुलिस की रडार पर जाली नोटों का बड़ा सिंडिकेट है और टीमें जनपद के बाहर जाल बिछा चुकी हैं। आज हुई इन गिरफ्तारियों ने साबित कर दिया कि पुलिस की जांच उसी दिशा में आगे बढ़ रही है जिसे हमने उजागर किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें