
- श्री राम भक्त हनुमान के पूजन-जयकारों से गूंजी तपोभूमि
सीतापुर। आज धार्मिक नगर में ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार के शुभ अवसर पर जिले भर में हनुमान मंदिरों बमें खूब भीड़ रहीं। वहीं भंडारों की भी जगह-जगह धूम रही। पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी द्वारा भंडारा का आयोजन कराया गया। सुबह हुए इस आयोजन में उन्होंने पहले पूजा अर्चना की उसके बाद सहयोगियों के साथ सभी को भंडारा का प्रसाद वितरित किया।
वहीं नैमिषारण्य में आज सुबह तीर्थ के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मन्दिर में महन्त बजरंगदास व 1008 पवनदास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान को वैदिक रीती से बन्दन घी आदि सामग्रियों के साथ चोला सेवा अर्पित की गई व फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया। इस अवसर पर यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद पाया।
इसी क्रम में अयोध्या स्थित हनुमान मंदिर पर भी पूरे दिन भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा। वहीं आज कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान जी का कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के सानिध्य में श्रंगार कर प्रसाद वितरित किया गया।
इसी तरह मेहंदीपुर बाला जी मन्दिर में प्रबन्धक दीप नारायण भारद्वाज द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजन आरती कर प्रसाद बांटा गया। आज तीर्थ के हनुमान मन्दिरों में राम नाम के जयकारों का जो दौर शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर तीर्थ के हनुमान मन्दिरों में सुबह से देर शाम तक हनुमान जी को अर्पित अखण्ड रामायण, बजरंग बाण, श्रीसुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा आदि स्तुतियों का दौर चलता रहा। इस अवसर पर नगर में पुराना चौराहा, चक्रतीर्थ, ललिता देवी मन्दिर चौराहा, पंचायती धर्मशाला के निकट, डाकघर के पास, ठाकुरनगर तिराहा आदि स्थानों पर प्रसाद व शर्बत वितरण का दौर चलता रहा।
बिसवां संवाददाता के अनुसार ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को भगवान हनुमान जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान मंदिर, शुगर मिल मंदिर पर भक्तो ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। बिसवां के बड़े चौराहे पर ओम हनु जन कल्याण समिति के की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ तहसील गेट के सामने, बस स्टॉप पर, जहांगीराबाद मार्ग पर, महमूदाबाद मार्ग पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें पूड़ी, सब्जी, चावल, हलुआ व शर्बत का बड़े पैमाने पर वितरण किया गया। काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे को सफल बनाने में ओम हनु जन कल्याण समिति अध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी, अभिषेक अग्रवाल, गौरव सेठ, मोनू त्रिपाठी, बब्बू रस्तोगी, रमेश, बिन्दु गुप्ता सहित हनुमान भक्तो ने योगदान दिया।
महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर रामकुंड चौराहे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बने राम दरबार के सम्मुख आदम कद पवनसुत हनुमान की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन भक्तों द्वारा किया गया। भोर चार बजे से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा जो देर शाम तक चला।
क्षेत्र के संकटा देवी मंदिर, ठाकुरपुर स्थित राम जानकी मंदिर, परमहंस बाबा मंदिर बन्नी, पैंतेपुर, सेमरी चौराहा, बाबाकुटी, रामपुर मथुरा, सरैंया, पोखराकलां बजेहरा, चकदहा, बिलौली बाजार के हनुमान मंदिरों पर भक्तों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद चढ़ाते हुए माथा टेका। भक्तों ने स्टाल लगाकर जगह-जगह हलवा-पूड़ी, बूंदी छोला-चावल, शर्बत आदि का प्रसाद वितरित किया।
नगर के पैंतेपुर मार्ग पर सर्वेश वर्मा सहित नई बाजार उत्तरी, ठठेरी बाजार, रेलवे क्रॉसिंग के निकट, बाबा परमहंस मंदिर बन्नी में जहां भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया वहीं दर्जनों मंदिरों व भक्तों के आवासों पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’