
महमूदाबाद-सीतापुर। बेनीराम इंटर कालेज के क्लर्क से बदमाशों ने दो सोने की अंगूठी लूट ली। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। मुबारकपुर कलां नीरज कांत पुत्र रमेश चंद्र की 10 मई को बाराबंकी के गुड़ौली से शादी हुई थी। सोमवार को परिवारजन गौना लेने जा रहे थे, इस बीच कुछ सामान घर पर छूट गया। भगौली शारदा नहर पुल के पास रुककर परिजनों ने नीरज कांत के मोबाइल नंबर पर फोन कर छूटा सामान दे जाने की बात कही।
नीरजकांत सामान देकर वापस आ रहा था तभी गेंदपुरवा-बाकरपुर के बीच शारदा सहायक नहर के किनारे वह खड़ा होकर मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इस बीच पीछे से बिना नंबर स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाश आ गए और हांथ में पहनी दो अंगूठी, मोबाइल व बाइक की चाभी छीन ली। बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए पैंतेपुर पुल की ओर भाग निकले।
थोड़ी दूर पहुंचकर बदमाशों ने मोबाइल व बाइक की चाभी फेंक दी और फरार हो गए। युवक मौके से घर पहुंचा और वहां से 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/