
Sitapur: शहर में नगर पालिका कर्मचारी की हादसे के बाद हुई मौत के मामले में आज बवाल हो गया। कर्मचारी की मौत के बाद नगर पालिका के सभासदों तथा कर्मचारियों ने जमकर बवाल काटा। सभी सभासद तथा नगर पालिका के कर्मचारी पहले डालडा फैक्ट्री के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे जहां उन्होंने मार्ग को जाम कर दिया। उसके बाद वह लोग प्रदर्शन करते हुए लालबाग चौराहे पर पहुंचे जहां सभी ने नगर पालिका के वाहनों से चौराहे पर जाम लगा दी। चक्का जाम होते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राज्य मंत्री समेत पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया तब जाकर सभी माने और जाम को हटाया।
आपको बताते चलें की सीतापुर नगर पालिका के कर्मचारी अंकुर सेठ बीती रात को प्रधान डाकघर के पास में बिजली का कार्य ठीक करवा रहे थे। इसी दौरान एक वाहन के द्वारा उनके टक्कर मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही नगर पालिका में रोष व्याप्त हो गया। सबसे पहले कर्मचारी एकत्रित हुए। नगर पालिका खुला और सभी सभासद भी जा पहुंचे। सभी लोग एक साथ पहले डालडा मिल फैक्ट्री के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गए जहां उन्होंने जाम लगाया। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए सभी अटल चौक लालबाग चौराहे पर पहुंचे और जेसीबी मशीन तथा डंपरों के माध्यम से पूरा चौराहा को जाम कर दिया। चक्का जाम होने की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल उठे।
आनन-फानन में इसकी सूचना भाजपा के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को दी गई जिस पर वह मौके पर गए और सबको समझने लगे लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि मृतक कर्मचारियों की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए तथा जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उन लोगों के नामजद रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई जाए। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि नामून्द्र अवस्थी भी पहुंचे और उन्हें समझाया। राज्यमंत्री तथा प्रतिनिधि के द्वारा काफी समझाने और आश्वासन के बाद सभी माने और जाम हटाया।
यह भी पढ़े :
कानपुर : पहलगाम हमले के मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे पीएम मोदी, प्रशासन की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचेगा परिवार
https://bhaskardigital.com/kanpur-pm-modi-will-meet-pahalgam-victim-shubham-dwivedi-family/
पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे
https://bhaskardigital.com/punjab-firecracker-factory-blast-building-5-dead-25-injured/
Covid-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है असली चुनौती ?
https://bhaskardigital.com/covid-19-corona-again-increased-tension/











