सीतापुर : मंदिर से अवैध कब्जा न खाली करने पर भड़के सभासद, बालाजी के भक्तों के साथ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  • ज्ञापन में दी चेतावनी, खाली कराए प्रशासन, नही तो भक्त कराएंगे खाली

सीतापुर। शहर के मुंशींगज में स्थित बालाजी मंदिर को पुजारी द्वारा खाली ना किए जाने पर सभासद समेत बाला जी के भक्त भड़क उठे है। सभी ने आज प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपते हुए अराजकतत्व से मंदिर को खाली कराए जाने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने खाली नहीं कराया तो आने वाले दिनों वह सभी लोग मौके पर जाकर मंदिर को कब्जा से मुक्त कराएंगे।

आपको बताते चलें कि शहर के मुंशीगंज में पानी की टंकी के आगे का्रसिंग से पहले स्थित एक पुराने हनुमानजी के मंदिर पर वहां बैठने वाले बाबा पुजारी ने कब्जा कर भूसा और चूनी बेचने का अडडा बना लिया है। जहां पर प्रतिमा स्थापित थी उसके आगे भूसा तथा चूनी-चोकर के बोरे लगा दिए जिससे कि मूर्ति दिखाई ना पड़े। इसकी जानकारी जब एस-4 के मुखिया तथा सभासद धीरज पांडेय को हुई तो वह तत्काल अपने साथिंयों के साथ रविवार को मौके पर पहुंचे थे और कब्जा हटाने के लिए बाबा से कहा था।

इतनी भारी मात्रा में हनुमान के भक्तों को देख बाबा की भी सिटटी-पिटटी गुम हो गई थी। जिस पर उन्होंने सभी हनुमान भक्तों से माफी मांगते हुए जल्द ही कब्जा हटा लेने की बात कही थी लेकिन 24 घंटा बीत जापने के बाद भी वहां की स्थित जस की तस है। इस पर आज सभासद धीरज पांडेय अपने बालाजी भक्तों के साथ प्रदर्शन किया और एक ज्ञाापन प्रशासन को सौंपते हुए मंदिर को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें