
सीतापुर। 20 मई से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के निविदा/संविदा कर्मियों से 72 घंटे की हड़ताल करने का आवाहन किया है। जिसके चलते जिले भर के संविदाकर्मियों ने नए आदेशों को लेकर जंग छेड़ते हुए शहर के सुदामापुरी स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
वहीं सिधौली संवाददाता के अनुसार कमलापुर में सिथत पावर हाउस पर विद्युत संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। संविदाकर्मियांें ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि यह हड़ताल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे निविदा/संविदा कर्मचारियों का आए दिन हो रहे आर्थिक और मानसिक शोषण एवं छंटनी प्रक्रिया व निजीकरण विरोधी नीतियों के खिलाफ और सम्मानजनक न्यूनतम वेतन के साथ नियमितीकारण की मांग को लेकर की जा रही है। कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा लेबर का अनुबंध कर निविदा/संविदा कर्मियों से लाइनमैन, उपकेन्द्र परिचालन व तकनीकी प्रकार के घातक कार्य कराये जा रहे है।
विभाग द्वारा इनके साथ वेतन तथा अन्य सुविधाओं में भेदभाव तथा शोषण, उत्पीड़न किया जा रहा है। सुरक्षा उपकरण न मिलने के कारण ये कर्मचारी आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। मानक के अनुरूप संख्या कम होने के बावजूद भी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। जिसके कारण 20 से 25 हजार निविदा/संविदा कर्मियों के बेरोजगार होने की संभावना है जबकि ये कर्मचारी विभाग की रीढ हैं। इन्ही के दम पर पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था संचालित हो रही है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर : जिले भर में बड़े मंगल पर आयोजित हुए भंडारे, मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब