सीतापुर: अवैध असलहे से लगी थी सिपाही को गोली

सीतापुर। सिपाही को गोली लगी घटना मामले में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुरूवार की शाम को 27 वीं वाहिनी पीएससी में तैनात आरक्षी अनूप कुमार के पैर में गोली लगी थी जिसमें बदमाशों द्वारा गोली मारा जाना बताया गया था जबकि ऐसा नहीं था।

अवैध असलहा उसी के पास में था जो कि लघुशंका करते समय चला और लग गया। मामला शहर कोतवाली इलाके के लालकुर्ती का है यहां कानपुर की 37 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात पीएसी के जवान आरक्षी अनूप पुत्र राजबहादुर लांग रेंज का गोल्ड मेडलिस्ट है।

दुर्घटना को घटना में तब्दील करने वालों पर होगी कार्रवाई-एसपी

इस दौरान वह सीतापुर में 27 वाहिनी पीएसी में आया हुआ था और बीती देर शाम शूटिंग प्रैक्टिक्स के बाद वह अपने एक साथी पीएसी के जवान के साथ बाइक से घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में बाथरूम करने के दौरान अनूप के पास मौजूद अवैध असलहे से फायर हो गया जिससे उसके पैर में गोली लग गयी। घायल जवान ने इस दुर्घटना को बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना में तब्दील कर दिया और अस्पताल भी पहुंच गया।

पुलिस ने घटना के बाद पीडि़त के बयान दर्ज किए और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया तो घटना संदेहास्पद प्रतीत हुयी तो पीडि़त से ही पूछताछ तो उसके घटना को कबूल कर लिया। एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि घायल आरक्षी ने कानूनी विभागीय कार्यवाई से बचने के लिए इस दुर्घटना को घटना में तब्दील कर दिया था और साथ ही उसे अस्पताल लेकर जाने वाले आरक्षी और फायर करने वाले अवैध असलहे को मौके से हटाने में शामिल रहे दोनों आरक्षियों ने भी इसकी मदद की है। एसपी ने बताया कि दोनों आरक्षियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई के लिए पीएसी के सेनानायक को पत्र लिखा गया है और घायल आरक्षी के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे