
सीतापुर। गर्मियों की जिस छुटटी में बच्चे छपाक-छै करते हैं आज उस मौसम में भी बच्चे समर कैंप के जरिए ड्रांइंग बनाना समेत विभिन्न विषयों का ज्ञान ले रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग और सीखो सिखाओ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विकास खण्ड सिधौली में 17, बिसवां में 10, पहला 5, कसमंडा में 10, रेउसा में 5, महमूदाबाद में 5, लहरपुर में 9, हरगांव में 9, बेहटा में 5, सकरन में 4, मिश्रिख में 5, पिसवां में 13, मछरेहटा में 2, एलिया में 12, महोली में 3, परसेंडी में 7, खैराबाद में 5, और गोंदलामऊ में 8 कुल 129 समर कैंप जो कि कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों व गांव में विभाग तथा स्वयंसेवी के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों के साथ बच्चों को कुछ नया सिखाने के इस प्रयास में कंपोजिट विद्यालय दुगाना, कंपोजिट विद्यालय सघनपुर एवं कंपोजिट विद्यालय शेखापुर मूसेपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीहट बीरम एवं बड़खेरवा में नियमित योग/व्यायाम अभ्यास के बाद साइबर अपराध और पत्रलेखन के बारे में जानकारी दे कर विभिन्न गतिविधियां कराई गई। सभी बच्चों ने इसमें जोश और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों के साथ साइबर अपराध के ऊपर मॉक ड्रिल भी कराई। तत्पश्चात सभी बच्चों से प्रार्थना पत्र लेखन कराया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा मित्र शांति स्वरूप, गया प्रसाद,दीपक, पंकज सिंह एवं सीखो सिखाओ फाउंडेशन से हरगांव में विनीत तिवारी, सिधौली में यास्मीन, सकरन में ऋषभ पाण्डेय, लहरपुर में हिमांशु, बेहटा में अभिषेक तिवारी, मिश्रिख में सौम्या सिंह, पिसावां में अमित कुमार, मछरेहटा में संभ्रांत त्रिपाठी, खैराबाद में रतनेश, ललित, महमूदाबाद में सुलोचना यादव, रेउसा में विजय, परसेंडी में उदित तिवारी, महोली में रूपेश, एलिया में गीता और गोंदलामऊ में शिवांशु एवं अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/












