
- कई अस्पतालों को दी चेतावनी
सीतापुर। शनिवार 10 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व एवं गठित निरीक्षण टीम द्वारा जनपद में संचालित निजी चिकित्सा एवं नैदानिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पतालों में चिकित्सा मानकों, स्वच्छता व्यवस्था एवं बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की स्थिति का वास्तविक आकलन करना था।
निरीक्षण के दौरान प्रगति नर्सिंग होम एवं रेखा आई दृष्टि हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। परंतु सिटी फैक्चर हॉस्पिटल में स्वच्छता व्यवस्था खराब पाई गई और बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन नियमानुसार नहीं किया जा रहा था। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।
शुभी पैथोलॉजी सेंटर में न तो कोई योग्य टेक्नीशियन मौजूद था और न ही पंजीकृत पैथोलॉजिस्ट, साथ ही नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था। ऐसी स्थिति में मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया। इसी क्रम में रीजेंसी हॉस्पिटल, सीतापुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल, तथा स्वर्णलता मेमोरियल हॉस्पिटल में भी मानकों के उल्लंघन पाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए कि यदि निर्धारित समयसीमा में कमियों को दूर नहीं किया गया तो विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में संचालित सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा लाइसेंस निलंबन, आर्थिक दंड अथवा संस्थान बंद करने तक की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त