
- ओपीडी रजिस्टर व जेएसवाई का किया निरीक्षण
- मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया का दोपहर में सीएमओ सीतापुर डॉ सुरेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉ कुमार गौरव, फार्मासिस्ट हर्ष मौजूद मिले। अस्पताल का निरीक्षण करते हुये ओपीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया। ओपीडी प्रविष्टि अपूर्ण पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। स्टाक रजिस्टर में बांटी जा रही दवाइयों का लेखा जोखा देखा।
ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया जहां फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुये वार्ड ब्याय की तैनाती की जानकारी ली। लेबर रूम का निरीक्षण किया। जहां इमरजेंसी किट ट्रे व पीपीएच किट का निरीक्षण किया। जेएसवाई वार्ड में बने शौचायल में गंदगी व प्रकाश की स्थिति देखकर नाराजगी जतायी। केएमसी वार्ड में प्रसुताओं के साथ बैठे तीमारदार व बेड पर रखे सामान को देखकर नाराजगी दिखायी व नवजातों पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को बताया।
प्रसुताओं से मिलने वाले खाने व नाश्ते की जानकारी भी ली। किसी भी प्रकार से कोई पैसा न लिये जाने की बात मरीजों ने सीएमओ को बतायी। केएमसी वार्ड में सीलन को लेकर इसे दुरूस्त करवाने की बात कही। अस्पताल में स्वीपर न होने के कारण गंदगी फैली होने पर कहा कि चिट्ठी लिखकर अवगत कराये। स्वीपर की व्यवस्था जल्द करायी जायेगी। इस मौके पर स्टाफ नर्स अनुग्या पटेल, पूजा यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।