सीतापुर: गणतंत्र दिवस पर एल्पिस स्कूल के बच्चों को मिले उपहार

बिसवां (सीतापुर) स्थित प्रतिष्ठित एल्पिस ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के डायरेक्टर उमंग राजवंशी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था, और इसी दिन दुनिया के नक्शे पर एक महान गणतंत्र का उदय हुआ था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए हमें अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में रेडिको खेतान संस्था द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विद्यालय की विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन विजेता छात्राओं में रुश्दा फुरकान, अदिति यादव, माही यादव, गुरसिमरन कौर, अंशिका त्रिपाठी, अमृता वर्मा, ऐमन फराह, जैनब फुरकान और हिबा अंसारी शामिल थीं। सभी को प्रशस्ति पत्र और टैबलेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा चंद्रा ने सभी सम्मानित छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की सफलता विद्यालय के शिक्षकों और उनके मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल