सीतापुर : पुलिसकर्मी बन दुकानदार से 40 हजार की ठगी, थाने ले जाकर दिया झांसा

सीतापुर : सदरपुर थाने में बरामद तार बेचने की बात कहकर सैंपल दिखाकर पुलिसकर्मी बनकर एक शातिर टप्पेबाज ने दुकानदार से 40 हजार रुपए नकद ले लिए। तार देने की बात कहकर व्यापारी के साथी को बाइक पर बैठाकर टप्पेबाज बेखौफ होकर थाने के अंदर ले गया और महिला हेल्प डेस्क के पास उतारकर इंतजार करने को कहकर फरार हो गया।

थोड़ी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो युवक को शक हुआ और उसने फोन कर जानकारी दुकानदार को दी। दुकानदार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी ऐसी ठगी से दंग रह गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदरपुर कस्बे के राजाराम गुप्ता पुत्र कुबेरीलाल की थाना तिराहे पर बर्तन व अन्य लोहे का सामान खरीदने व बेचने की दुकान है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक पैशन प्रो बाइक पर सवार, हेलमेट लगाए हुए युवक आया और उसने अपना परिचय सदरपुर थाने के दीवान के रूप में देते हुए बताया कि कॉपर का 72 किलो 700 ग्राम तार बरामद हुआ है जिसकी बिक्री का आदेश आया है, जिसे आप ले सकते हैं। करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार राजाराम उसकी बातों में आ गए और तार खरीदने के लिए राजी हो गए।

राजाराम ने वहीं से गुजर रहे बनवीरपुर के संबारी से अपने बेटे संदीप गुप्त से 40 हजार रुपए मंगवाए और कहा कि युवक के साथ जाकर थाने से तार ले आओ। इस पर युवक ने कहा कि आप पैसे दे दो, मैं तार देकर वापस नहीं आऊंगा। राजाराम युवक के झांसे में आ गए और 40 हजार रुपए उसे दे दिए। युवक ने संबारी को बाइक पर बैठाया और सीधे बेखौफ होकर थाने के अंदर कार्यालय के सामने महिला हेल्प डेस्क के पास बाइक रोककर संबारी को उतार दिया।

युवक ने किसी को फोन मिलाया और कहा कि रामदास भगवा गमछे वाले को तार की बोरियां दे देना। इतना कहने के बाद युवक ने बाइक स्टार्ट की और थोड़ी देर इंतजार करने की बात कहकर चला गया। घटना को अंजाम देने के दौरान उसने कहीं भी हेलमेट नहीं उतारा, जिससे किसी भी सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा नहीं आया। थोड़ी देर तक जब युवक वापस नहीं आया तो संबारी ने वहां मौजूद चौकीदार से पूछा कि रामदास कौन है, हम तार लेने आए हैं। चौकीदार ने बताया कि यहां कोई रामदास नहीं है। यह सुनकर संबारी के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल मोबाइल से घटना की जानकारी दुकानदार राजाराम को दी।

सूचना मिलते ही राजाराम थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को तहरीर देकर दी। घटना को अंजाम देने से पहले टप्पेबाज खुरवल मोड़ पर स्थित अल्ताफ की गल्ला खरीदने की दुकान पर भी गया था और वहां सरसों की बानगी दिखाकर बोला कि 40 कुंतल सरसों बेचना है, 40 हजार एडवांस देकर मेरे साथ चलकर सरसों खरीद लो। अल्ताफ ने कहा कि पहले दुकान पर सरसों लाओ, तब पैसे देंगे। इसके बाद टप्पेबाज वहां से चला गया।

सूचना पर पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पैशन प्रो बाइक पर हेलमेट लगाए युवक जाता दिख रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल