
- सीतापुर में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान
- सरकार की छूट योजना के बावजूद बिल जमा न करने पर हुई बड़ी कार्रवाई
सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रत्येक उपभोक्ता को बिजली बिल में छूट का लाभ देने के उद्देश्य से 2 जनवरी 2026 को गांव परसेहरा में एक विद्युत बिल राहत योजना कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान गांव में कॉम्बिंग अभियान चलाकर लोगों को बिल जमा करने और छूट का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया गया। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया, उनके संयोजन काटने की कार्रवाई भी शुरू की गई।
कनेक्शन काटने पर किया गया हमला
इसी क्रम में, जब विद्युत टीम त्रिभुवन पुत्र रामभरोसे का कनेक्शन काटने गई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। त्रिभुवन के बेटे पवन और उसके दो अन्य भाइयों ने अचानक विद्युत टीम पर डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में विद्युत कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं।
घटना के तत्काल बाद, पीड़ित टीम ने थाना रामकोट में तहरीर दी, जिसके आधार पर हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हमले के बाद विभाग का कड़ा रुख
इस हमले के बाद विद्युत विभाग ने कड़ा रुख अपनाया। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और शहर के अन्य उपकेंद्रों की टीमें तुरंत परसेहरा गांव पहुंचीं। अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और प्रत्येक बकायादार उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित (काट) कर दिया गया।
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान, एक ही दिन में 65 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बिल जमा करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ अब सख्ती बरती जाएगी।
यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला











