Sitapur : पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी चेन स्नैचर गिरफ्तार

Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर, सीतापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामी और कुख्यात अंतर-जनपदीय चेन स्नैचर सुनील भातू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह अपराधी सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी और खीरी सहित कई जिलों में चेन स्नैचिंग की दर्जनों घटनाओं में शामिल था।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी का घटनाक्रम
सोमवार को थाना कोतवाली नगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कनवाखेड़ा अंडरपास के पास से गुजर रहा है। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। आरोपी की पहचान सुनील भातू उम्र 47 के रूप में हुई, जो मूल रूप से मुरादाबाद का निवासी है।

चौंकाने वाले खुलासे और बरामदगी
पूछताछ के दौरान, सुनील भातू ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके पास से तीन पिघले हुए सोने के टुकड़े, एक सोने की चेन और ₹2,050 नकद बरामद किए।

आरोपी ने कबूल किया कि बरामद की गई सोने की चेन उसने इसी महीने लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के पास एक महिला से छीनी थी। वहीं, बरामद सोने के टुकड़े सीतापुर के कप्तान आवास के पीछे, लखनऊ के विरामखंड गोमती नगर और सुशांत गोल्फ सिटी में छीनी गई तीन अलग-अलग चेनों को पिघलाकर बनाए गए हैं। उसने बाराबंकी में एक महिला से छीनी गई चेन से मिले पैसों में से ₹2,050 मिलने की बात भी स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार, इस शातिर अपराधी के खिलाफ आगरा, बरेली, हरदोई, लखनऊ और बाराबंकी जैसे 12 से अधिक जिलों में लूट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित करीब 4 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें