सीतापुर। जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लालबाग स्थित शहीद पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित आमजनमानस द्वारा देखा गया। लालबाग पार्क में ध्वजारोहण के उपरान्त शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर आजादी की लड़ाई में उनके बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0 शासन सुरेश राही ने सभी को पंचप्रण की शपथ भी दिलायी। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को देशभक्ति के भाव से परिपूर्ण कर दिया।
जिले में आन, बान और शान से लहराया तिरंगा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0 शासन सुरेश राही ने कहा कि लालबाग का नाम पहले मोतीबाग हुआ करता था, जहां पर आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों द्वारा देशभक्तों पर गोलियां भी चलवायी गयी थी, इसके कारण इसे मिनी जलियावाला बाग भी कहते हैं। उन्होंने महान स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुये उनके बलिदान को याद किया एवं सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिये। जब तक हमें कर्तव्य याद नही रहेंगे तब तक हम आगे नही बढ़ सकते। उन्होंने स्वच्छता के लिये सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि हमें इधर उधर कूड़ा नही फैलाना चाहिये, जिससे हमारा शहर इंदौर की भांति एक स्वच्छ शहर के रूप में विकसित हो। उन्होंने सभी से अपील की कि देश के विकास में सभी अपना योगदान दें।
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीद पार्क में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर गुप्ता, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर नेहा अवस्थी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, स्कूली छात्र, एन0सी0सी0 कैडेट एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद सभी ने अमृत वाटिका एवं नंदन वन में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।