Sitapur : छह माह व एक वर्ष से राशन ना लेने वालों के भी कार्ड होंगे निरस्त

  • मिश्रिख तहसील में 7,000 अपात्र राशन कार्डों पर निरस्तीकरण की तलवार

Misrikh, Sitapur : मिश्रिख तहसील क्षेत्र में लगभग 7,000 राशन कार्डों पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ये वे राशन कार्ड हैं जो अपात्र लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर बनवाए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय द्वारा जारी डेटा में इसका खुलासा हुआ है, जिससे अपात्र कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया है।

किन नियमों का उल्लंघन हुआ?

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि मंत्रालय से मिली सूची के अनुसार, कई लोग सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। इन अपात्र कार्ड धारकों में वे लोग शामिल हैं जिनके पास पाँच एकड़ से अधिक भूमि है। जिसमें मिश्रिख ब्लॉक में 303, मछरेहटा में 334, गोदलामऊ में 226, पिसावां में 57 और मिश्रिख-नैमिषारण्य नगरों में 17 लोग इस श्रेणी में आते हैं। दो लाख से अधिक वार्षिक आय वालों में मिश्रिख ब्लॉक में 507, मछरेहटा में 571, गोदलामऊ में 405 और पिसावां में 58 लोग अपात्र हैं।

मिश्रिख और नैमिषारण्य में 225 ऐसे कार्ड धारक हैं जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से अधिक है। जीएसटी धारकों में मिश्रिख में 4, मछरेहटा में 3 और गोदलामऊ में 2 लोग जीएसटी धारक होने के बावजूद राशन ले रहे हैं। चौपहिया वाहन स्वामी में मिश्रिख में 334, मछरेहटा में 338, गोदलामऊ में 189, पिसावां में 59 और मिश्रिख नगर में 52 लोग चौपहिया वाहन के मालिक हैं और अपात्र हैं। अन्य राज्यों में भी राशन कार्ड के तहत मिश्रिख में 244, मछरेहटा में 138, गोदलामऊ में 129, पिसावां में 48 और मिश्रिख नगर में 1 व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी राशन कार्ड बनवा रखे हैं और दोनों जगह से राशन का लाभ ले रहे हैं।

राशन न लेने वाले भी निशाने पर अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन कार्ड धारकों ने एक साल या छह महीने से राशन नहीं लिया है, उनके कार्ड भी रद्द किए जाएंगे। एक साल से राशन न लेने वालों में मिश्रिख में 132, मछरेहटा में 107, गोदलामऊ में 129, पिसावां में 48 और नगर क्षेत्र में 1 कार्ड धारक। छह महीने से राशन न लेने वालों में मिश्रिख में 695, मछरेहटा में 514, गोदलामऊ में 296, पिसावां में 126 और नगर क्षेत्र में 79 कार्ड धारक। इन सभी मामलों में, अपात्र पाए गए और निष्क्रिय कार्ड धारकों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें