Sitapur : 27 करोड़ की सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, हुई कब्जा-मुक्त

  • ​डीएम के सख्त निर्देश, तहसीलदार ने संभाला मोर्चा, दशकों पुराना अवैध कब्जा ध्वस्त

Sitapur : शहर में सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर आज गरज उठा। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, तहसील प्रशासन ने शहर के अंदर दशकों से कब्जाई गई करीब 27 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को खाली करा लिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अवैध कब्जा धारकों ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया था।

तहसील प्रशासन, तहसीलदार अतुल सिंह के नेतृत्व में, आज पूरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने वहां मौजूद सभी अवैध निर्माणों और कब्जों को बिना किसी देरी के बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते, सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर प्रशासन ने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया।

​ कब्जाधारियों को कड़ा संदेश, अन्य जमीनों को भी कराया जाएगा खाली

​इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए तहसीलदार अतुल सिंह ने पुष्टि की कि इस सरकारी भूमि पर बीते कई वर्षों से अवैध कब्जा जमा हुआ था। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने जमीन को खाली नहीं किया। नतीजतन, आज यह विध्वंस किया गया है।
​तहसीलदार ने इस मौके पर एक कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। उन्होंने बताया कि शहर और जिले में अन्य सरकारी जमीनों पर भी जहां अवैध कब्जे हैं, उन्हें भी जल्द ही चिह्नित किया जाएगा और नियमानुसार खाली कराया जाएगा। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई ने उन सभी लोगों को एक स्पष्ट चेतावनी दे दी है, जिन्होंने सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से अपना अधिकार जमा रखा है। 27 करोड़ रुपये की इस बेशकीमती जमीन की मुक्ति प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें