
- किताबें, ड्रेस, मनमानी फीस बढ़ोत्तरी की तो कार्रवाई तय
सीतापुर। दिल्ली सरकार की तर्ज पर सीतापुर के बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने जिले के निजी स्कूल प्रबन्धकों तथा प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है कि अगर किताबें, ड्रेस, मनमानी फीस बढ़ोत्तरी की तो निश्चित तौर पर कार्रवाई तय होगी।
आपको बताते चलें कि जिले के अंदर सैकड़ों की संख्या में मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे। यह अपनी मनमानी करते हैं और हर वर्ष फीस की बढत्रोत्तरी तो करते ही है साथ ही ड्रेस तथा किताबें भी खुद की चयनित दुकानों पर ही बेचते है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मनमाने तरीके से किताबें प्रतिवर्ष बदली व महंगी की जाती है एवं फीस प्रतिवर्ष बढाई जा रही है।
प्राइवेट विद्यालय स्कूली मानक तोडकर प्राइवेट पब्लिसर्स कि स्कूल द्वारा चिन्हित दुकाने स्वयं खोल रखी है वहाँ पर बच्चों के माता पिता को किताबे खरीदने को मजबूर कर रहे है ड्रेस जो कि मानक व वैल्यू से मंहगी स्वयं टेलर नियुक्ति कर रखा है जिसके कारण चिन्हित दुकानो से माता-पिता को सामान मजबूर होकर लेना पड़ता है। इसके अलावा अन्य जगह पर स्कूल द्वारा बताई गयी किताबे बाजार के किसी दुकान पर उपलब्ध नही होती है।
ऐसे में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कठोर कदम उठाते हुए निर्देशित किया है कि पाठ्य-पुस्तकें, ड्रेस एक ही निर्धारित दुकान से खरीदने हेतु अभिभावकों को बाध्य न करें, पाठ्य-पुस्तके एवं ड्रेस जनपद की अधिकांश दुकानों पर उपलब्ध हो सके, इस हेतु अधिकांश प्रिंटिंग पब्लिसर्स को कक्षावार पाठ्यक्रम (स्लेबस) उपलब्ध करायें, जिससे कि सुगमता से अभिभावकों को पाठ्य-पुस्तकें एवं ड्रेस प्राप्त हो सके।
मनमानें तरीके से एक ही निर्धारित दुकान से पाठ्य-पुस्तके एवं ड्रेस खरीदने हेतु अभिभावकों को बाध्य करने की दशा में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में निहित प्रविधानो के अनुरूप नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।