सीतापुर : जीजा-साले ने मिलकर गायब किया था चीनी लदा ट्रक, दोनों गिरफ्तार, 141 कुंतल चीनी बरामद

  • आठ दिनों बाद बरामद हुआ चीनी भरा ट्रक
  • दोनों गिरफ्तार, 141 कुन्तल चीनी एवं ट्रक बरामद

सीतापुर। एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा दर्ज मुकदमें से संबंधित अभियुक्त नीरज कुमार उर्फ मुन्शी पुत्र साहू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम महमूदपुर माफी थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर स्थायी पता ग्राम मथुरा नगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर तथा विमल पुत्र पुतान निवासी ग्राम रामनगर खटकरी थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से उपरोक्त अभियोग से संबंधित चीनी की 283 अदद 50 कि.ग्रा. प्रति बोरी की दर से कुल 141.50 कुन्तल चीनी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दूसरा अभियुक्त विमल उपरोक्त उसका सगा साला है। वह ट्रक चलाता है तथा उसका साला इसी ट्रक में खलासी का काम करता है तथा इसका वेतन वह ही देता है। 05 अप्रैल 2025 को वह और उसका साला विमल इसी ट्रक से करीब 300 बोरी चीनी का पैकेट जो करीब 150 कुन्तल थी को चीनी गोदाम नैपालापुर से लादकर उक्त चीनी को जनपद लखनऊ में स्थित मदन लाल लक्ष्मीनरायन गडबडझाला अनीमाबाद की फर्म पर पहुंचाना था।

इन लोगों ने ट्रक में चीनी लाद कर ट्रक को लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर किनारे खडा कर खाना खाया तथा वह और उसका साला विमल लालच मे आकर प्लान के तहत ट्रक मे लदी चीनी को बिक्री कर उसके रुपये को हडपने की नियत से, ट्रक को एक सिनेमा हाल के आगे सूनसान स्थान पर खडा कर दिया एवं असली नम्बर प्लेट को निकालकर इन दोनो लोगों ने पुलिस से बचने व धोखाधडी करने की नियत से एक फर्जी कूट रचित नम्बर प्लेट को तैयार कराकर इसी ट्रक मे लगा दिया तथा असली नम्बर प्लेट को ट्रक के केबिन मे रख दिया।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने यह भी बताया कि जो ट्रक की बॉडी मे असली ट्रक का नं0 लिखा था उसको खुरचकर/रगड़ कर मिटा दिया एवं पेन्ट कर दिया तथा असली ट्रक की पहचान छुपाकर रखकर उसमे लदे चीनी के बोरों मे से 17 पैकेट (बोरी ) चीनी बेचकर प्राप्त रुपयों से खर्चा चला रहे थे तथा दोनो ने यह भी बताया कि आज वह लोग ट्रक में लदी चीनी को बाहर बेचने लेकर जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर