
सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बुधवार की देर रात तिलक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई।
जानकारी के अनुसार, हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल अपनी बेटी का तिलक लेकर देवकली गांव निवासी प्रमोद के बेटे दीपक की शादी के लिए पहुंचे थे। तिलक की तैयारियों के दौरान नाश्ते के समय किसी ने ईंट चला दी, जिससे माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और बर्तन चलने लगे।
घटना में लड़के पक्ष से पप्पू, उसका भाई राकेश और मुकेश घायल हुए, जबकि लड़की पक्ष से धर्मेंद्र और अवनीश को चोटें आईं। दोनों पक्षों के कुल पाँच लोगों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, घायलों का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।जिसमे शोर गुल और लाठी डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1314 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में होगा बंद













