
पिसावां, सीतापुर। थाना क्षेत्र के सहुवापुर गांव में शनिवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सहुवापुर गांव निवासी रहीस खां का बेटा मुतीम खां (18 वर्ष) शुक्रवार शाम को बकरी लेकर गांव के पास स्थित भूवनेश्वरी ईंट भट्ठे के पूरब तालाब के किनारे गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की और पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की थी।
शनिवार सुबह तलाश के दौरान तालाब में मुतीम का शव मिला। ग्रामीणों का कहना है कि युवक बकरियां चरा रहा था और संभवतः तालाब से नारी साग निकालने के लिए उसमें उतरा होगा, जहां गहरे गड्ढे में फंसने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। शनिवार सुबह परिजनों ने शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक मंदबुद्धि था।
यह भी पढ़े : निजामुद्दीन दरगाह हादसा : 50 साल पुरानी दीवार और छत गिरी, 6 लोगों की मौत, 5 घायल; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा












