सीतापुर : गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव, तीन दिन पूर्व घर से भागी थी

  • गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव, फैली सनसनी
  • तीन दिन पूर्व घर से भागी थी किशोरी, मां ने दर्ज कराया था मुकदमा
  • मौके पर पहुंची पुलिस, एसपी ने भी किया मौका मुआयना
  • थाना थानगांव क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात

सेउता, सीतापुर। थाना थानगांव क्षेत्र में रविवार को गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन एवं ग्रामीण किशोरी के साथ रेप के बाद हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व उसका प्रेमी उसे अपने साथ भगा ले गया था। जिसके बाबत मृतका पूजा शर्मा (15)की माँ आरती शर्मा पत्नी रामआधार निवासी भटपुरवा ने आशीष मौर्य पुत्र रमेश चन्द्र मौर्य निवासी मुराऊ टोला बिसवां सीतापुर हाल पता फैजुल्ला गंज लखनऊ के विरुद्ध अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

थानगांव पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी, अचानक रविवार को जगदीशपुर गांव के निकट गन्ने के खेत में शौच करने गई महिलाओं द्वारा किशोरी का शव देखा गया। यह खबर जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर पहुंची श्रीमती आरती शर्मा ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री पूजा शर्मा के रूप में की।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव मय फॉरेन्सिक टीम के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक डा0प्रवीण रंजन सिंह भी मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया।जिले के पुलिस मुखिया अंकुर अग्रवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें